रहमत नगर में प्रवेश द्वार लगाने पर विवाद

मोरना। ग्राम प्रधान द्वारा कॉलोनी का नाम बदलकर मौलाना अब्दुल लतीफ साबरी बुलबुल के नाम से गेट बनवाया जा रहा था, जिसमें पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान के कार्य को पुलिस ने रोक दिया, जिस पर प्रधान ने ग्रामीणों को साथ लेकर पूर्व प्रधान द्वारा बदले गए गेट के नाम को सही करने की मांग उप जिलाधिकारी जानसठ से की है।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम सीकरी में ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा प्रधान निधि से एक कॉलोनी का नाम बदलकर पूर्व प्रधान ने अपनी माता रहमत के नाम से गेट बनवा दिया था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से की गई थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस बात पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया था, जिस पर मौजूदा प्रधान राजेंद्र द्वारा उसी गेट पर मौलाना अब्दुल लतीफ साबरी बुलबुल के नाम का प्रस्ताव पंचायत द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा गेट पर कार्य किया जा रहा था कि पूर्व प्रधान द्वारा उसकी शिकायत पुलिस को दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्य को रुकवा दिया गया। वहीं मौजूद पूर्व प्रधान सुजा मोहम्मद इरशाद, नोमान, गुफरान, मुशर्रफ, सलमान, काफिल, जीशान, जान मोहम्मद, खलील, फरमान, शाकिब, शाह आलम, सुलेमान, शमशाद, शिव कुमार, रवि कुमार, फरीद मोहम्मद, अब्दुल रहमान आदि ग्रामीणों ने मौलाना अब्दुल लतीफ साबरी बुलबुल के नाम से गेट बनवाने की मांग प्रशासन से की है। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि इस कॉलोनी का नाम पहले से ही हाफिज पुरा  के नाम से है, पूर्व प्रधान द्वारा इस कॉलोनी का नाम बदला गया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजकुमार राणा ने बताया कि गेट को लेकर विवाद था। निर्माण कार्य को फिलहाल रुकवा दिया गया है, जैसे ही उच्च अधिकारियों के आदेश होंगे निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। पूर्व प्रधान पति इरफान अली उर्फ अप्पी ने बताया कि 2017 में रहमत नगर नाम से कॉलोनी के गेट का कार्य उन्होंने अपने निजी धनराशि से कराया था ,गेट का नाम बदलने की शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई है। ग्राम प्रधान द्वारा गेट का नाम बदलने नहीं दिया जायेगा।      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here