कोरोना: देश में बीते दिन सामने आए 21,257 नए मामले, 271 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के 21,257 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,39,15,569 हो गई है. जबकि इस दौरान 271 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,50,127 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2.40 लाख हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 24,963 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,32,25,221 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,40,221 है, यह आंकड़ा 205 दिनों में सबसे कम है और कुल मामलों का 0.71 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.53 प्रतिशत है, जो पिछले 39 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 1.64 प्रतिशत है, जो 105 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 93,17,17,191 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.96 प्रतिशत हो गया है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 13,85,706 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 58,00,43,190 हो गया है. वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21,257 नए मामलों और 271 मौतों में केरल से सामने आए 12,288 नए मामले और 141 मौतें भी शामिल हैं.

इस बीच, एक रियल-वर्ल्ड ब्रिटिश स्टडी (UK Study) में ये जानकारी सामने आई है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से रिकवर होने और उसके बाद वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज लेने से कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ 94 फीसदी तक सुरक्षा बढ़ जाती है. इस स्टडी में पाया गया कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (Oxford/AstraZeneca vaccine) की दो डोज के बाद कोरोना वैक्सीनेशन के छह महीने बाद तक संक्रमण से 71 फीसदी तक सुरक्षा मिलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here