कोरोना: देश में बीते 24 घंटे में 27,254 नए मामले, 219 मरीजों की मौत

देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 27,254 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,32,64,175 हो गई है. जबकि इस दौरान 219 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,42,874 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,74,269 लाख हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 37,687 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,24,47,032 हो गई है. वहीं एक्टिव केस (Active case) की संख्या फिलहाल 3,74,269 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.13 प्रतिशत हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.26 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत है.

केरल में हर दिन सबसे ज्यादा मामले

वहीं, केरल (Kerala) में बीते दिन 20,240 कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 67 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में रोजान 20 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. बीते शनिवार को कोरोना के 20,487 नए मामले सामने आए. इस दौरान 180 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई. वहीं रिपोर्ट के अनुसार 22,155 मरीज ठीक भी हुए. एक्टिव मामलों की संख्या 2,31,792 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,484 तक पहुंच गई है.

24 घंटे में 53,38,945 लोगों को लगी वैक्सीन

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 53,38,945 लोगों को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 74,38,37,643 हो गया है. साथ ही पिछले 24 घंटे में 12,08,247 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. अब तक कुल 54,30,14,076 लोगों की कोरोना जांच की गई है.

देश का आंकड़ा

कुल मामले: 3,32,64,175
एक्टिस केस: 3,74,269
कुल रिकवरी: 3,24,47,032
मरने वालों की संख्या: 4,42,874
कुल टीकाकरण: 74,38,37,643

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here