कोरोना: देश में 42,625 नए मामले, बीते 24 घंटे में 562 मरीजों की मौत

देश में कोरोनावायरस के मामलों में फिर से इजाफा देखा गया है. केंद्रीय सेवास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,625 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल के मामलों से 12 हजार ज्यादा हैं. मालूम हो कि देश में बीते छह दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे थे. हालांकि कल 30,549 केस आए लेकिन एक बार फिर आज 40 हजार से ज्यादा मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

वहीं रिपोर्ट के अनुसार कल इस बीमारी से 562 लोगों की मौत हुई. इन नए मामलों के साथ ही पिछले 24 घंटों में जहां 36,667 मरीज रिकवर हुए हैं. फ्रेश मामलों के साथ ही देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों के कुल मामलों की संख्या 3,17,69,132 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 4,10,353 दर्ज की गई. इस बीमारी से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,09,33,022 और मौतें की कुल संख्या 4,25,757 दर्ज की गई.

रिकवरी रेट अब 97.37 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोनावायरस का रिकवरी रेट अब 97.37 फीसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम 2.36 फीसदी है. वहीं दैनिक पॉजिटिविट रेट की बात करें तो नए केसेज और ठीक हो रहे लोगों के आधार पर दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.31 दर्ज की गई है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत से आबतक देश भर में 48,52,86,570 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि पिछले 24 घंटे में 62,53,741 लोगों को वैक्सीनेट किया गया.

कोरोनावायरस के लिए 18,47,518 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में रविवार को कोरोनावायरस के लिए 18,47,518 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद अबतक की गई कुल टेस्टिंग की संख्या 47,31,94,789 पर पहुंच गई. एक तरफ जहां कोरोना के आंकड़े 40 पार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देशभर में कोरोना की तीसरी लहर आने की चिंता बनी हुई है. कई वैज्ञानिकों ने महामारी की तीसरी लहर अगस्त में आने की चेतावनी दी है. वैज्ञानिको के अुसार अक्टूबर में यह लहर चरम पर होगी. संभव है कि देश में हर दिन डेढ़ लाख मरीज मिलें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here