कोरोना: देश में बीते 24 घंटे में 46,759 नए मामले, 509 मरीजों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 46,759 नए पॉजिटिवि मरीज मिले हैं, जबकि 509 लोगों की मौत हुई। वहीं, 31,374  मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। केरल में एक दिन में 32, 809 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 179 लोगों ने दम तोड़ दिया है।  कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार के बाद विशेषज्ञों ने संक्रमण की तीसरी लहर सितंबर-अक्तूबर में आने की आशंका जताई है, जबकि नवंबर में पीक पर रहने का दावा किया है। 

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 46,759
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-31,374
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-509
बीते 24 घंटों में कोरोना टीका- 1.03 करोड़
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  3. 59 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.26 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.18 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.37 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 62.29 करोड़

टीकाकरण में भारत ने रचा इतिहास
शुक्रवार को देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई है, जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।  इसी के साथ भारत में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। देशभर में सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्तर प्रदेश में लगाई गई है। यहां 28 लाख 62 हजार 649 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।  वहीं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा, यहां 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि महाराष्ट्र में 984117 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसी तरह हरियाणा में 6 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here