पंजाब में कांग्रेस के बीच जारी कलह को लेकर राहुल गांधी से आज मुलाकात करेंगे हरीश रावत

पंजाब कांग्रेस में मचे कलह के बीच राज्य के प्रभारी हरीश रावत आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं. शुक्रवार को हरीश रावत ने पंजाब के हालात से पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को अवगत कराया था. 

मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में सभी से हमारी अपेक्षा है कि वह एक-दूसरे को समझेंगे और एक-दूसरे की भावना का आदर करेंगे. हम सबको साथ लेकर चलेंगे. रावत ने कहा कि जो मुझसे मिलने विधायक आये थे, उन्होंने भी कहा था कि जो कांग्रेस अध्यक्ष कहेंगी वही मान्य होगा. 

सिद्धू के बयान पर हरीश रावत ने कहा कि हर किसी के बोलने का अंदाज होता है, इसे बगावत कहना गलत होगा. बीजेपी अपना घर देखे, हम अपना घर संभालने के लिए सक्षम हैं. 

बता दें कि पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी सियासी खींचतान अभी खत्म होती नहीं दिख रही है. पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू गुट के बागी तेवरों के बीच हाल ही में ये साफ कर दिया था कि पंजाब के कैप्टन अमरिंदर ही रहेंगे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here