कोरोना: देश में 24 घंटे में 90,928 नए मामले, ओमिक्रॉन के कुल 2,630 केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए. 19,206 रिकवरी हुईं और 325 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,51,09,286 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 2,85,401 है. वहीं कुल 3,43,41,009 लोगों की रिकवरी की गई. 325 मौतें के बाद कुल 4,82,876 मौतें हो गई हैं. अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देश में अब तक 1,48,67,80,227 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.

देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here