यूपी में कोरोना हुआ बेकाबू, बीते 24 घंटे में 5928 नए केस, 30 की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर करीब 1.20 फीसदी की बढो़तरी हुई है। मंगलवार को 5928 नए मरीज मिले हैं, जबकि 30 मरीजों की मौत हुई है। लखनऊ के बाद प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

प्रदेश में मंगलवार को 179417 लोगों की जांच की गई, जिसमें 5928 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सैंपल की अपेक्षा संक्रमण की दर 3.30 फीसदी पाई गई, जबकि सोमवार को यह 2.10 फीसदी थी। 24 घंटे के दौरान 1176 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 603495 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसी तरह 30 मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 8924 मरीजों की मौत हो चुकी है। इन दिनों 27509 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 57 लाख 54 हजार आठ सौ सात लोगों की जांच की गई, जिसमें छह लाख 39 हजार नौ सौ 28 पॉजिटिव पाए गए हैं।

इन जिलों में हुई मौत
24 घंटे के अंदर 30 लोगों की मौत हुई है। इसमें लखनऊ में सात, कानपुर नगर में चार, प्रयागराज में तीन, गौतमबुद्ध नगर में एक, वाराणसी में दो, मुरादाबाद में एक,  मुजफ्फरनगर में दो, हरदोई में एक प्रतापगढ़ में एक, बस्ती में एक, सुल्तानपुर में एक, सीतापुर में दो, उन्नाव में एक, बिजनौर में एक, जालौन में एक, कानपुर देहात में एक की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here