दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार, 2463 नए मरीज मिले, 4177 लोग हुए ठीक, 50 की गई जान

दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) का ग्राफ नीचे आने से अब पॉजिटिव दर 3.42 फीसदी रह गई है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 2400 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 50 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 9,800 से अधिक हो गई है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के  2,463  नए मरीज मिले हैं, वहीं, 50 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,99,575 हो गई है। आज दिल्ली में 4,177 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।

राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 20,546 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 5,69,216 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 9,813 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 72,079 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 32,976 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 39,103 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 6,94,1407 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 3,65,337 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 6460 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here