अहमदाबाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में कोरोना विस्फोट, 24 पॉजिटिव

ऑफ डिजाइन में कोरोना बम फूटा है। यहां एक साथ 24 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जबकि 178 लोगों को क्वारंटीन होना पड़ा है। दूसरी तरफ में ओडिशा में भी कोरोना ने आफत मचाना शुरू कर दिया है। यहां के रायगडा जिले में एक स्कूल के 64 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

हाई अलर्ट जारी गुजरात के अहमदाबाद जिले स्थित एक शिक्षण संस्थान में भयानक कोरोना विस्फोट का मामला सामने आ रहा है। इस मामले के मद्देनज़र अहमदाबाद स्थित नेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन में कुल 24 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने ऐसे हैं तथा साथ ही कुल 178 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। गुजरात में बढ़ रहे इन मामलों के मद्देनज़र राज्य और जिला प्रशासन की चिंता में व्यापक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इन व्यापक संख्या में आए इआए मामलों के मद्देनज़र नेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here