दिल्ली में कोरोना का कहर: एक दिन में 600 से ज्यादा नए मामले, एक संक्रमित की मौत

कोरोना का कहर राजधानी दिल्ली में भी कहर बरपाने लगा है। दिल्ली में गुरुवार को 607 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी में 71 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा है। इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में 654 मामले आए थे।

सक्रिय मरीजों की संख्या 3000 के करीब हुई
गुरुवार को 607 नए मामलों के बाद राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2924 हो गई है। गुरुवार को 384 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना के ‌कुल मरीज 645632 हो गए हैं। इनमें से 6,31,759 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं10949 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.70 फीसदी हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 2900 से अधिक सक्रिय मरीजों में से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 794 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 4 और होम आइसोलेशन में 1519 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार ‌वंदेभारत मिशन के तहत आए चार मरीज भी आइसोलेशन में हैं। 

0.76 फीसदी मरीज संक्रमित मिले
दिल्ली में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना की संक्रमण दर 0.10 फीसदी बढ़ गयी। गुरुवार को हुई कोरोना की 80,253 जांच हुईं। इनमें 0.76 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। गुरुवार को आरटीपीसीआर तरीके से 48,737  और रैपिड एंटीजन से 31,516 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक कोरोना की जांच के लिए 13589523 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 647 हो गई है। पिछले 24 घण्टे में 40 हॉटस्पॉट बढ़े हैं।

ऐसे बढ़ रही है संक्रमण दर
दिन – संक्रमण दर
18 मार्च – 0.76%
17 मार्च – 0.66% 
16 मार्च – 0.61
12 मार्च – 0.59
11 मार्च – 0.59% 
10 मार्च – 0.52% 

ऐसे बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज 
दिन –  मरीज
18 मार्च – 607
17 मार्च – 536
16 मार्च- 425
15 मार्च – 368
14 मार्च – 407
11 मार्च – 409 
10 मार्च – 370
9 मार्च – 320
8 मार्च – 239

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here