आस्था पर कोरोना भारी-चैत्र पूर्णिमा पर कुंभ का आखिरी शाही स्नान, कम संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

हरिद्वार में चैत्र पूर्णिमा के मौके पर आज महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान है। कुंभ शाही स्नान के दौरान कोरोना का असर साफ देखने को मिला। हरकी पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर सुबह चार बजे ब्रह्ममुहूर्त में स्नान शुरू हुआ लेकिन बहुत कम संख्या में लोग गंगा स्नान को पहुंचे। वहीं अखाड़ों के स्नान के दौरान भी आम लोग शामिल नहीं होंगे, सिर्फ संत ही स्नान करेंगे। वहीं संतों और वाहनों की संख्या भी बेहद सीमित रहेगी। 

कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान
कुंभ स्नान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जा रहा है। जहां सभी पुलिसकर्मी फेस शील्ड और डबल मास्क लगा कर ड्यूटी कर रहे हैं वहीं सुबह स्नान करने आ रहे लोगों ने भी मास्क पहनकर स्नान किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया। सभी संत बारी-बारी से स्नान करेंगे और यह शाम तक 5 बजे तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here