भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम, 24 घंटे में 92,596 नए मामले, 2219 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 92 हजार 596 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। वहीं 2219 लोगों की मौत भी इस अवधि में महामारी से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह ये जानकारी दी गई।

इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 53 हजार 528 हो गई है। राहत की बात ये है कि लगातार दूसरे दिन दैनिक कोरोना संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे है। हालांकि कल के मुकाबले आज के अपडेट के अनुसार नए कोरोना केस में मामूली वृद्धि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 90 लाख 89 हजार 69 हो गई है। इसमें वैसे 2 करोड़ 75 लाख 4 हजार 126 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में ही 1 लाख 62 हजार 662 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

इन सबके बीच कोरोना एक्टिव केसों की संख्या अब देश में 13 लाख से भी कम हो गई है। देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या ताजा अपडेट के अनुसार घटकर 12 लाख 31 हजार 415 हो गई है। वहीं 23 करोड़ 90 लाख 58 हजार 360 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में पिछले साल से अब तक कोरोना के 37 करोड़ 1 लाख 93 हजार 563 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसमें कल यानी 8 जून को 19 लाख 85 हजार 967 टेस्ट किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here