कोरोना: देश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज महाराष्ट्र में, दूसरे नंबर पर पंजाब

पूरे देश में इस वक्त कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में है।  दूसरे नंबर पर सक्रिय मामलों की संख्या पंजाब में है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की राजधानी में बढ़ते हुए मामलों के साथ साथ सक्रिय मामलों की देखरेख के लिए एक्सपर्ट कमेटी को पूरी रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को सौंपने के लिए कहा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड को कंट्रोल करने वाली एडवाइजरी कमिटी के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा कहते हैं कि पूरे देश में कोविड के मामलों का प्रतिशत कम हो रहा है। इसलिए कोविड को लेकर बिलकुल घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उनका कहना है कि जहां-जहां जांच बढ़ाई जा रही है, वहां पर कोविड के मामले सामने आ रहे हैं। 

वह कहते हैं कि उनकी एक्सपर्ट टीम इस वक्त जांच कर रही है कि कहीं मृतकों की संख्या तो ज्यादा नहीं बढ़ रही है। इसके अलावा एक्सपर्ट एडवाइजरी कमिटी इस बात पर भी नजर बनाए हुए हैं कि अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है या नहीं। डॉ. अरोड़ा कहते हैं कि इन दोनों मामलों में फिलहाल अभी तक ना तो कोई वृद्धि देखी है और ना ही किसी तरीके की अलार्मिंग स्टेज नजर आ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में इस वक्त 11875 सक्रिय मामले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर पंजाब में सक्रिय मामले हैं। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11735 है। जबकि पूरे देश में तीसरे नंबर पर कर्नाटका में सक्रिय कोरोना के मरीज। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में 11355  सक्रिय मरीज हैं। देश में चौथे नंबर पर केरल में 11103 सक्रिय मरीज इस वक्त है। पूरे देश में पांचवें नंबर पर तमिलनाडु में 10261 मामले सक्रिय हैं। दिल्ली में इस वक्त 7349 सक्रिय मामले हैं।

डॉ. एनके अरोड़ा कहते हैं कि कोविड के मामलों को देखते हुए किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पर नजर रखने को कहा है। डॉक्टर अरोड़ा कहते हैं कि अभी तक के मामलों को देखते हुए फिलहाल डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here