कोरोना का प्रकोप बढ़ा: हरियाणा के 5 जिलों में लगी विशेष पाबंदियां

कोराना का बढ़ता संक्रमण एक बार फिर से डराने लगा है। हरियाणा सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते प्रदेश के पांच जिलों में कुछ पाबंदियां लगा दी है। जो 12 जनवरी तक लागू रहेंगी। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की नई गाइडलाइन के अनुसार गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में 12 जनवरी तक कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। 

इन जिलों में सभी सिनेमा घर, मल्टीपलेक्स बंद रहेंगे। खेल परिसर, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। इसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रय कैंप को छूट दी गई है। सभी मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा मॉल और बाजार 5 बजे तक ही खुल सकेंगे।

हरियाणा में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। शनिवार को कुल 552 नए मामले मिले हैं, जो पिछले 10 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक केस हैं। इनमें गुरुग्राम में 298 और फरीदाबाद में 107 मरीज मिले हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन का नया कोई केस सामने नहीं आया है। कुल 63 केसों में से 40 को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि अभी 23 केस एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना के कुल एक्टिव केस 1907 हैं और इनमें से 1216 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 

नए केसों की संख्या बढ़ने से संक्रमण दर भी बढ़ गई है। पहले सप्ताह पहले संक्रमण दर 1 प्रतिशत से नीचे चल रही थी, लेकिन अब यह 1.39 प्रतिशत रोजाना पहुंच गई है। कुल संक्रमण दर 5.30 फीसदी हो गई है। रिकवरी दर 98.45 प्रतिशत पहुंच गई है। मई माह में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर जाने के बाद जून में केस कम होने लगे थे। लेकिन अब फिर से नए केसों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पहले भी गुरुग्राम और फरीदाबाद में अधिक केसों के बाद अन्य शहरों में तेजी से संक्रमण फैला था। 

जीटी बेल्ट में बढ़ रहे मामले
एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ साथ हरियाणा के जीटी बेल्ट के जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुग्राम 298, फरीदाबाद 107, अंबाला 32, सोनीपत 31, पंचकूला 26, रोहतक 12, पानीपत-झज्जर 7-7, करनाल-कुरुक्षेत्र 6-6, यमुनानगर 5, नूंह 4, हिसार 3, चरखी दादरी 2, जींद-कैथल-पलवल-भिवानी-सिरसा में 1-1 नये केस मिले हैं। महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में कोई नया केस नहीं मिला है।

टीकाकरण पर जोर
अब तक प्रदेश में कुल 3.45 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। शनिवार को 67468 ने पहली और 118199 ने कोरोना की दूसरी खुराक ली। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द प्रदेश की पात्र आबादी को टीकाकरण से कवर किया जा सके। एनएचएम के एमडी प्रभजोत सिंह ने कहा कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए विभाग तमाम प्रयास रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here