कोरोना: भारत में 6.3% कमी दर्ज की गई,एक्टिव केसों की संख्या 148,359

भारत में कोरोना के मामलों में 6.3 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 148,359 हो गई है.

  • भारत में कोरोना के मामलों में 6.3 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 148,359 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 30,009 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.46% हो गई है. वही इस अवधि के दौरान कुल 302 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है और डेथ रेट 1.20 % है.
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में कोरोना केसों में 6.3 प्रतिशत कमी, पिछले 24 घंटे में 14,148 नए COVID-19 मामले
  • नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,881,179 हो चुकी है. एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.35 फीसदी हैं. वहीं कोरोना से अभी तक कुल 512, 924 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 42, 219, 896 पहुंच गई है.
  • पिछले 24 घंटे में 30,49,988 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.  अभी तक कुल 1,76,52,31,385 वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी हैं.
  • बता दें कि भारत में कल यानी बुधवार की सुबह तक 24 घंटों में कोविड के डेली मामलों में 12.6 प्रतिशत उछाल दर्ज की गई थी और 15,102 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि मंगलवार को एक दिन में 13,405 नए COVID-19 केस और 24 घंटे में 235 मौतें दर्ज की गई थीं. वहीं आज कोरोनो के नए मामलों में कमी आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here