कोरोना का फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 62,258 केस


देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोरोना का नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 62,258 मामले सामने आए हैं. वहीं 291 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई. कोरोना का अफ्रीका स्ट्रेन चिंता का सबब बना हुआ है. इस स्ट्रेन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 37 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी अफ्रीका का स्ट्रेन चिंता का सबब बन गया है. आगरा से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल केजीएमयू, लखनऊ जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें 3 में अफ्रीकी कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. इसके अलावा मथुरा जनपद से भेजे गए सैंपल में बरसाना निवासी व्यक्ति को कोरोना के अफ्रीकी स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. ब्रज में पहली बार कुल 4 मरीज कोरोना के अफ्रीकी स्ट्रेन से पीड़ित पाए गए हैं.

आज देश में कोरोना की स्थिति-
कुल मामले- एक करोड़ 19 लाख 8 हजार 910
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 12 लाख 95 हजार
कुल एक्टिव केस- चार लाख 52 हजार 647
कुल मौत- एक लाख 61 हजार 240
कुल टीकाकरण- 5 करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 डोज दी गई

करीब 6 करोड़ टीके के दिए गए डोज
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. कोरोना टीकाकरण के 70वें दिन तक कुल पांच करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बीते दिन कुल 26 लाख 5 हजार वैक्सीन की खुराक दी गई. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here