कोरोना: हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा निरंजनी के दो संतों का निधन

हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के दो कोरोना संक्रमित संतों का शुक्रवार को निधन हो गया। संत सोमनाथ गिरि (50) ने बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल और संत अजय गिरि ने ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली। संत सोमनाथ को 15 दिन पहले और संत अजय गिरी को दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने दोनों संतों के निधन की पुष्टि की है

बता दें कि इससे पहले निरंजनी अखाड़े के एक महामंडलेश्वर, दो श्रीमहंतों और एक महिला संत की मौत हो चुकी है। जबकि तीन बैरागी अखाड़े के संतों का निधन हुआ। ऐसे में कुंभ के बाद से अब तक नौ संतों की मौत हो चुकी है। 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि सभी देशवासी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना संक्रमितों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है। वे खुद कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं।

उन्होंने कहा कि दवा के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए नियमित रूप से योग और प्राणायाम करें। जिस तरह लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वह किसी आपदा से कम नही है। इसलिए उचित यही है कि सरकार और प्रशासन की अपील को मानें और अधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाएं, दो गज की दूरी का ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here