देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 150 करोड़ के पार

कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है. देश ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है. देश में अब तक 150 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. शुरुआत में थोड़ा धीमा रहने के बाद भारत में टीकाकरण अभियान ने अगस्त 2021 में गति पकड़ी थी. अभियान के लिए सितंबर का महीना सबसे अच्छा रहा था, जिसमें करीब 24 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. 1 दिसंबर से रोजाना औसतन 68 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. पिछले साल 25 करोड़ वैक्सीन 36 दिनों के रिकॉर्ड समय में लगाए गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय संस्थान कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कोरोना पर भी बात की. पीएम मोदी ने बताया कि देश में अब तक कोरोना की 150 करोड़ वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी है.

21 अक्टूबर को हासिल किया था 100 करोड़ का आंकड़ा

भारत ने पिछले साल 21 अक्टूबर को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हासिल किया था. इससे पहले 7 अगस्त 2021 को देश में वैक्सीनेशन ने 50 करोड़ का आंकड़ा छुआ था. यानी करीब 80 दिनों में देश में 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया गया था. बता दें कि देश में अब तक 87 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की पहली डोज जबकि करीब 62 करोड़ लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, 45 साल से ज्यादा उम्र के करीब 35 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है. वहीं दो करोड़ किशोरों को भी टीका लगाया जा चुका है.

टीकाकरण में ये राज्य टॉप पर

देश में कोरोना टीकाकरण में उत्तरप्रदेश सबसे ऊपर है. यहां 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. इसके अलावा महाराष्ट्र में 13 करोड़ से ज्यादा, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में करीब 11-11 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. 

उधर, चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए रणनीति तैयार करने वाले प्रशांत किशोर ने कहा है कि चुनाव आयोग को अगले कुछ महीनों के अंदर होने वाले 5 राज्यों में कम से कम 80 फीसदी वैक्सीनेशन सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि पांचों चुनावी राज्यों में कम से कम 80 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगा दी जानी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here