कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स, कॉर्बेवैक्स और एंटी-वायरल मोलनुपिरावीर को मंजूरी

देश में कोरोना वायरस को पूरी तरह हराने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स और एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरावीर को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने दी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है, कॉर्बेवैक्स भारत में बनी पहली ‘आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन’ है. इसे हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई (Biological-E) ने बनाया है. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, ‘यह हैट्रिक है! अब यह भारत में विकसित हुई तीसरी वैक्सीन बन गई है.’ नैनोपार्टिकल वैक्सीन (Nanoparticle Vaccine) कोवोवैक्स का निर्माण पुणे स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में किया जाएगा.

देश में होगा मोलनुपिरावीर का निर्माण

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने बताया है, एंटी वायरल दला मोलनुपिरावीर (Molnupiravir Medicine) अब देश की 13 कंपनियों में बनेगी. जो कोविड-19 के वयस्क मरीजों को इलाज के लिए आपातकालीन स्थिति में दी जाएगी. दवा उन्हें ही मिलेगी, जिनमें बीमारी के बढ़ने का अधिक जोखिम होगा. इस दवा को कोविड-19 के खिलाफ बेहद प्रभावी माना जाता है. शोध में पता चला है कि 14 दिनों की निगरानी के दौरान जिन लोगों की मानक देखभाल हुई, उनकी तुलना में ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की बहुत कम जरूरत पड़ी, जिन्हें मोलनुपिरावीर दवा दी गई थी.

बच्चों को भी लगेगी कोविड वैक्सीन

सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए बच्चों के टीकाकरण का ऐलान भी कर दिया है. इसकी शुरुआत जनवरी से हो रही है. वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को तीसरी वैक्सीन के तौर पर प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) दी जाएगी. इसके लिए कोविड पोर्टल पर जनवरी से पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा. हालांकि सरकार ने ये बात साफ कर दी है कि बच्चों के लिए विकल्प के तौर पर केवल कोवैक्सीन ही उपलब्ध होगी. साथ ही सरकार के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here