दिल्ली में कोरोना वायरस के 4906 संक्रमितों की पुष्टि, 68 लोगों की मौत 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है। राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मरने वाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गयी।अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्र​मण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है। उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई जो छह नवंबर के बाद सबसे कम है।छह नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड19 के कारण हुयी थी। उन्होंने बताया कि संक्रमण दर शनिवार को 7.24 फीसदी थी जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम थी। शुक्रवार को यह आंकड़ा 8.51 प्रतिशत, बृहस्पतिवार को 8.65 प्रतिशत और बुधवार को 8.49 प्रतिशत था।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को दिल्ली में कुल 64,186 नमूनों की जांच की गयी। इनमें से 29,839 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की गयी जबकि 34,347 नमूनों की एंटीजन जांच की गयी। शुक्रवार को कुल 69,051 नमूनों की जांच की गयी थी जो अब तक का सर्वाधिक है।दिल्ली में 11 नवंबर को एक दिन में सर्वाधिक 8,593 संक्रमित मामले सामने आये थे जबकि 18 नवंबर को एक दिन में सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हुयी थी।बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले रविवार को बढ़ कर 5,66,648 हो गये जिसमें से 5,22,491 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की सांख्या 35,091 है जो शनिवार के 36,578 की अपेक्षा कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here