कोरोना वायरस के चीन की वुहान लैब से लीक होने की संभावना-US रिपोर्ट

दुनियाभर में कोरोनावायरस के ऑरिजन को लेकर एक थ्योरी ने फिर से जोर पकड़ लिया है. वो थ्योरी ये है कि वायरस चीन के वुहान स्थित लैब से लीक हुआ था. इसी कड़ी में, अमेरिकी सरकार की नेशनल लेबोरेटरी कोविड-19 के ऑरिजन पर एक रिपोर्ट में इस नतीजे पर पहुंची है कि वुहान शहर में एक चीनी लैब से वायरस के लीक होने का दावा करने वाली थ्योरी गौर करने वाली है और इस पर आगे की जांच होनी चाहिए. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से इसकी जानकारी दी है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्टडी को मई 2020 में कैलिफोर्निया में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी द्वारा तैयार किया गया. वहीं, जब ट्रंप प्रशासन ने अंतिम महीनों के दौरान कोरोना के ऑरिजन को लेकर जांच शुरू की तो इस रिपोर्ट को अमेरिकी विदेश विभाग ने उन्हें रेफर किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस लिवरमोर का मूल्यांकन कोविड-19 वायरस के जीनोमिक एनालिसिस पर आधारित है. दूसरी ओर, लॉरेंस लिवरमोर ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

वायरस के ऑरिजन पता लगाने में जुटीं खुफिया एजेंसियां

राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पिछले महीने खुफिया बिरादरी को वायरस के ऑरिजन का पता लगाने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसिया वायरस के ऑरिजन को लेकर दो संभावित स्थितियों पर विचार कर रही हैं. इसमें पहला ये है कि वायरल लैब में हुई दुर्घटना के बाद सामने आया और दूसरा ये है कि वायरस ने संक्रमित जानवर के जरिए इंसानों के शरीर में प्रवेश किया. बाइडेन ने कहा कि लेकिन अभी तक खुफिया एजेंसियां किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची हैं. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार वायरस से लैब से लीक होने का दावा करते रहे थे.

चीन पर ऑरिजन को लेकर पारदर्शिता नहीं दिखाने का आरोप

वहीं, अमेरिकी सरकार के सूत्रों ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान सर्कुलेट हुए अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि नवंबर 2019 में चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (Wuhan Institute of Virology) के तीन रिसर्चर्स इतने बीमार हो गए कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. हालांकि, वे किस बीमारी से संक्रमित हुए थे, इसकी जानकारी नहीं दी गई. अमेरिकी अधिकारियों ने चीन पर वायरस के ऑरिजन को लेकर पारदर्शिता नहीं दिखाने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर, बीजिंग (Beijing) लगातार इन आरोपों को खारिज करता रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here