कोरोना का कहर: यूपी में शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों की परीक्षा स्थगित

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में स्थित सभी शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की आंतरिक और गृह परीक्षाओं को स्थगित किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने शुक्रवार को इसका शासनादेश जारी किया।

एसीएस के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण फैलाव की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए प्रदेश में संचालित सभी शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सभी गृह एवं आंतरिक परीक्षाओं को 20 मई तक स्थगित किया है। संबंधित शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्देशित परीक्षा पर बोर्ड के निर्णय के अनुसार कार्यवाही होगी।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं बोर्ड और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित करने का एलान किया था। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की परीक्षाओं को 15 मई तक तथा बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक टाला गया है। फिलहाल, परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। परीक्षाओं को लेकर मई के प्रथम सप्ताह में निर्णय किया जाएगा।
इसके साथ ही राज्य में 15 मई तक 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय भी किया गया है। इससे पहले राज्य में पंचायत चुनाव के कारण परीक्षाएं टाली गईं थीं। इस बार 56 लाख से अधिक विद्यार्थी उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में परीक्षाएं टालीं जाने का निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार, 15 अप्रैल, 2021 को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here