यूरोप में कोरोना के कहर से गंभीर स्थिति, WHO ने जताई 22 लाख लोगों की मौत की आशंका

दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) का कहर अभी भी जारी है. यूरोप उन्हीं में से एक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा है कि यूरोप अभी भी कोरोना के चपेट में है और स्थिति अगर ऐसी रही तो इस सर्दी में इस महाद्वीप पर मरने वालों की संख्या 22 लाख हो सकती है.

यूरोप में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO का कहना है कि आने वाले महीनों में करीब 700,000 लोग अपनी जान गंवा सकते हैं. WHO का मानना है कि अभी से लेकर 1 मार्च 2022 के बीच 53 में से 49 देशों में आईसीयू में उच्च या अत्यधिक तनाव हो सकता है. इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी 22 लाख के पार पहुंच सकता है.

WHO की मानें तो कोरोना यूरोप और मध्य एशिया में होने वाली मौतों की अहम और बड़ी वजह बना हुआ है. यूरोप में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी डेल्टा वेरिएंट, टीकाकरण में कमी और मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों में लापरवाही बरतने के चलते देखी जा रही है, जिसमें टीकाकरण, सामाजिक दूरी, फेस मास्क का उपयोग और हाथ धोना शामिल है

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह कोविड से संबंधित मौतें बढ़कर लगभग 4,200 प्रति दिन हो गईं. जबकि सितंबर के आखिर में ये आंकड़ा 2,100 था. डब्ल्यूएचओ यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हैंस क्लूज ने एक बयान में कहा, “यूरोप और मध्य एशिया में कोविड-19 की स्थिति बहुत गंभीर है। हम आगे एक चुनौतीपूर्ण सर्दी का सामना कर रहे हैं.” इससे बचने के लिए उन्होंने वैक्सीन प्लस अप्रोच अपनाने की अपील की है.

भारत में कोरोना की स्थिति

वहीं बात करें भारत में कोरोना की स्थिति की तो यहां पिछले 24 घंटों में 7,579 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले 543 दिनों में सबसे कम हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,26,480 पर पहुंच गई है. जबकि इस अवधि के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,13,584 रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण 236 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अकेले केरल में हुईं 75 मौतें शामिल हैं. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,698 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here