कोविड-19 वर्कशॉप: बैठक में PM मोदी बोले- एकजुटता के बिना एशिया की नहीं हो सकती है 21वीं सदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर आयोजित एक वर्कशॉप को संबोधित किया. वर्कशॉप को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी एशिया की सदी है और साउश एशिया एवं हिंद महासागर के द्वीपीय देशों को साथ लाए बिना यह संभव नहीं हो सकता है. इस वर्कशॉप में 10 पड़ोसी देश शामिल हुए. पीएम मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक साथ आने की अपील की और संकट के समय में आपसी मदद के लिए कुछ विशेष योजनाएं शुरू करने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ ही कहा कि दुनिया और हमारे क्षेत्र की उम्मीदें तेजी से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने पर केंद्रित हैं. इस कार्य में भी हमें हर हालत में सहयोगी और सहकारी भावना बनाए रखनी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारे स्वास्थ्य सहयोग ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अगर 21वीं सदी एशियाई सदी है तो यह दक्षिण एशिया के दशों और हिंद महासागर के द्वीपीय देशों के बीच एकीकरण के बगैर संभव नहीं हो सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि क्या हम चिकित्सकों और नर्सों के लिए विशेष वीजा योजना तैयार करने पर विचार कर सकते हैं? जिससे स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थितियों में वह संबंधित देश के अनुरोध पर हमारे क्षेत्र के बीच बिना समय गंवाए तेजी से यात्रा कर सकें और हमारे लोगों की मदद कर सकें. प्रधानमंत्री कहा, क्या हमारे नागरिक उड्डयन मंत्रालय चिकित्सा आकस्मिकताओं के लिए एक क्षेत्रीय वायु एंबुलेंस समझौते का समन्वय कर सकते हैं? क्या हम एक ऐसा क्षेत्रीय मंच तैयार कर सकते हैं जहां हमारी आबादी के बीच कोविड-19 महामारी के टीकों के असर के बारे में जुटाए गए डाटा को एक साथ लाकर उनका संकलन और अध्ययन किया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here