कानपुर में दो वैनों से मिले करोड़ों रूपये

कानपुर में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वैन से करीब 5.74 करोड़ की नकदी बरामद की। वैन से पकड़े गए सीएमएस कंपनी के आरएम रवींद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि कंपनी केस्को के कलेक्शन का रुपया बैंक में जमा करने का काम करती है। पुलिस ने रुपयों के संबंध में प्रपत्र मांगे हैं। 

वहीं, गोल चौराहे के पास शनिवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान स्वरूप नगर थाना पुलिस व स्टैटिक्स टीम ने भी कैश वैन से 1.54 करोड़ रुपये बरामद किए। कैश वैन से नकदी संग पकड़े गए दो लोग नकदी के संबंध में कोई प्रपत्र उपलब्ध न करा पाने पर नकदी जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार सिक्योर इंडिया लिमिटेड कंपनी की कैश वैन को रोक कर चेक किया तो अंदर रखे एक बक्से में एक करोड़ 54 लाख 50 हज़ार रुपये बरामद किए गए। वैन से पकड़े गए रोहित और शैलेंद्र नाम के युवकों ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया।
 कर्मचारियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम में एक करोड़, आईसीआईसी बैंक के एटीएम में 50 लाख व टाटा इंडिकॉम के एटीएम में 4.50 लाख रुपये डालने के लिए भेजे गए थे। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रपत्र मांगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here