CWG 2022: रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन को गोल्ड, हॉकी टीम फाइनल में

बर्मिंघम में जारी  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) खेलोें के नौवें दिन भारत के पहलवानों ने आठवें दिन की तरह शनिवार को भी बवाल मचाना शुरू कर दिया है. खेलों के आठवें दिन शुक्रवार को हैट्रिक बनाने वाले पहलवानों ने नौवें दिन भी इस कारनामे को अंजाम दिया. और इस कड़ी में सबसे हालिया पदक नवीन ने 74 किग्रा भार वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर की पटखनी देकर जीता. यह कुश्ती में छठा और कुल मिलाकर 12वां स्वर्ण और अभी तक का 34वां पदक रहा है. नवीन से पहले  विनेश फोगाट ने महिला वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण दिलाया जो भारत के लिए खेलों में 11वां स्वर्ण और कुल मिलाकर 33वां पदक रहा. उसने कुछ देर पहले ही रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में भारत के लिए दिन का पहला और कुल मिलाकर कुश्ती में चौथा और दसवां स्वर्ण  पदक जीता  जो भारत के लिए खेलों में 32वां पदक था. दहिया ने फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को 10-0 से हराकर सोने पर कब्जा किया.

महिला वर्ग में देर रात ही स्वर्ण पदकों के मुकाबले के बाद पूजा सिहाग ने 76 किग्रा भर वर्ग में कांस्य पदक जीता.  पूजा ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डि ब्रूनी को 11-0 से मात दी. पूजा के बाद पुरुष पुरुष वर्ग में दीपक नेहरा ने 97 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. दीपक ने तैयब रजा को 10-2 से मात देकर भारत को पदक नंबर 36 झोली में ला दिया

इससे पहले सुबह दस हजार पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने रजत पदक जीता, तो एथलेटिक्स में ही अविनाश मुकुंद ने 3000 मी. स्टीपलचेस कैटेगिरी में रजत पदक कब्जाया लिया है, जो भारत के लिए 28वां पदक रहा. लॉन बाउल्स की भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक की लड़ाई में फाइनल में उत्तरी ऑयरलैंड से 5-18 से हार गयी और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा जो भारत का 29वां पदक रहा

वहीं, मुक्केबाजों ने भी अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. सबसे हालिया पदक शनिवार रात को मोहम्मद हसमुद्दीन ने दिलाया. उन्होंने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग (फेदरवेट) में घाना के जोसेफ कोमी को 1-4 से हराकर कांस्य पदक जीता, जो भारत के लिए पदक नंबर 35 रहा. हसमुद्दीन से पहले दिन में पुरुष वर्ग के फ्लायीवेट में अमित पंघाल और महिलाओं के मिनिमम वेट में नीतू घंगास ने फाइनल में जगह बनायाी. स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने भी 50 किग्रा भार में इंग्लैंड की सावनाह अलिफा स्टब्ले को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. महिला वर्ग में ही जैसमीन को 60 किग्रा भार वर्ग में इंग्लैंड की पैगी रिचर्डसन के हाथों नजदीकी टक्कर में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह कांस्य जीतने में सफल रही हैं. और उनके इस पदक ने भारत के कुल पदकों की संख्या को 30 कर दिया हैवहीं, महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही रजत पदक सुनिश्चित कर दिया है.

कुश्ती में पूजा गहलोत ने 50 किग्रा भार वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिला दिया है. वह भारत के लिए पदक नबंर 31 लेकर आयीं,  तो उनसे पहले  महिला वर्ग में पूजा सिंह ने 76 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनायाी. पुरुष वर्ग में नवीन कुमार ने भी 74 किग्रा भार वर्ग में इंग्लैंड के चार्ली बॉलिंग को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रवि दहिया ने 57 किग्रा में पाकिस्तानी पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराकर रजत पदक सुनिश्चित करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

वहीं, टेबल टेनिस में अजंथ शरथ कमल और साथियां गणनाशेखरन ने अपने-अपने सिंगल्स मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शरथ ने सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को 4-0 और साथियां ने इंग्लैंड के सैम वॉकर को नजदीकी मुकाबले में 4-2 से मात दी. वहीं, सानिल शेट्टी अपना मैच हार गए. टेटे में ही मेंस डबल्स में भारत के अचंत शरथ कमल और गणाशेखकर साथियां ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लम और फिन लू की जोड़ी को 8-1, 11-9 10-12 और 11-1 से हराकर पुरुष डबल्स के फाइनल में जगह बना ली. मिक्स्ड डबल्स में भी भारतीय जोड़ी अचंत शरथ कमल और श्रीजा अकुल ने ऑस्ट्रेलिया की निकोल लम और मिनह्यूंग जी की ऑस्ट्रेलिया जोड़ी को 11-9, 11-8, 9-11, 12-14, 11-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. लेकिन महिला वर्ग में मनिका बत्रा और दिया पराग चिटाले वीमेन डबल्स में वेल्स की कार्लोटे और अन्ना हर्सी की जोड़ी से 7-11, 6-11, 13-11, 10-12  से हार गयीं
 

बैडमिंटन की बात करें, तो पीवी सिंधु ने सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने मलेशिया की जे.डब्ल्यू गोह को 19-21, 21-14, 21-18 से हराकर अंतिम चार का टिकट हासिल किया. वहींं, पुरुष वर्ग में स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मैच जीतकर सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. लक्ष्य ने मॉरिशस के जुलिएन गॉर्जेस पॉल को 21-12, 21-11 और किदांबी श्रीकांत ने इंग्लैंड के टॉबी पेंटी को 21-19, 21-17 से हरकार अंतिम चार में जगह बना ली 

स्कवॉश में मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल न्यूजीलैंड के जोइले किंग और पॉल कूल से सीधे सेटों में 7-11, 4-11 से हार गए हैं

आज के पदक

*  नवीन ने भी दिलाया 74 किग्रा में स्वर्ण पदक, यह कुश्ती में छठा और 12वां स्वर्ण, तो कुल मिलाकर 34वां पदक रहा

* विनेश फोगाट ने 53 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता, जो भारत का 33वां पदक और 11वां स्वर्ण रहा

* रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

* प्रियंका ने पैदल 10,000 मी.  पैदल चाल में रजत जीता

* अविनाश ने स्टीपल चेज में रजत पदक जीता

*  पुरुष लॉन बाउल्स टीम ने जीता रजत पदक

* मोहम्मद हसमुद्दीन ने बॉक्सिंग में 57 किग्रा में कांस्य दिलाया, भारत के लिए पदक नंबर 35

* कुश्ती में दीपक नेहरा ने 97 किग्रा भार में कांस्य दिलाया, भारत के लिए पदक नंबर 36 रहा

* जैसमीन ने भारत को वीमेन बाक्सिंग में 60 किग्रा में कांस्य पदक दिलाया

* पूजा सिहाग को 74 किग्रा भार वर्ग में मिला कांस्य, यह पदक नंबर 35 रहा

*  पूजा गहलोत ने 50 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक दिलाया, जो भारत के लिए पदक नंबर 31 रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here