Corona की तीसरी लहर का खतरा! भरतपुर में 612 बच्चे हुए कोरोना से संक्रमित

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुरजिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच छह सौ से अधिक बच्चों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी संक्रमितों की कोविड़ रिपोर्ट पिछले 22 दिनों में पॉजिटिव पाई गई है। इनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। लेकिन इसी बीच ख़ास बात यह है की कोरोना संक्रमित सभी बच्चे होम आइसोलेट है और घरों पर ही उनका इलाज किया जा रहा है। साथ ही बच्चों के कोरोना संक्रमित होने को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और अस्पतालों में पूरी तैयारी कर ली हैं। जहां ऑक्सिजन सहित सभी प्रकार सुविधा स्थापित कर दी है।

भरतपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में एक मई से 22 मई तक के आंकड़ों के मुताविक 612 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से कम की है | विभाग ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों व् जिला अस्पताल में वार्ड और ऑक्सिजन सहित अन्य व्यवस्थाएं स्थापित कर दी है। हालांकि अभी तक कोरोना के चलते एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है जबकि विगत 22 दिनों में कोरोना से 78 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कमर कस ली है और पूरे जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सकजन सहित वार्ड अच्छी तरह से स्थापित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों को अपना शिकार ज्यादा बनाएगी, इसलिए बच्चों की देखरेख के लिए और उनको समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारियां हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here