डीडीसीए चुनाव के नतीजे आए, दूसरी बार भी जीते रोहन जेटली

रोहन जेटली ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है, जबकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के सबसे छोटे बेटे और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे सिद्धार्थ वर्मा इसके नये सचिव निर्वाचित होने की राह पर हैं.

गौतम गंभीर के मामा होंगे नए कोषाध्यक्ष

सिद्धार्थ ने सचिव पद के लिए विनोद तिहारा को पछाड़कर उलटफेर किया. गौतम गंभीर के मामा पवन गुलाटी डीडीसीए के नए कोषाध्यक्ष होंगे. मतों की गणना गुरूवार-शुक्रवार की दरमयानी रात के बाद पूरी हो जाएगी लेकिन इन सभी ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है.

सिद्धार्थ ने तिहारा को पछाड़कर किया बड़ा उलटफेर

खबर लिखे जाने के समय जेटली के पक्ष में 1000 से ज्यादा मतों की गिनती हुई थी. चुनाव में इस पद के लिए कुल 2524 मत पड़े थे. सिद्धार्थ ने प्रथम श्रेणी में दिल्ली और रेलवे की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. वह भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा के छोटे भाई हैं. उन्होंने दागी उम्मीदवार तिहारा को पछाड़कर बड़ा उलटफेर किया.

शशि खन्ना उपाध्यक्ष पद पर आगे

बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष स्नेह बंसल के छोटे भाई और एक और दागी उम्मीदवार राकेश बंसल सचिव पद के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे हैं. बीसीसीआई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना भी उपाध्यक्ष पद पर बने रहने की राह पर थीं. यह दूसरी बार था जब सिंह को अध्यक्ष पद के लिए अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार सिंह वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा से हार गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here