मुजफ्फरनगर में आसपा नेता पर जानलेवा हमला

मुजफ्फरनगर में देर रात आजाद समाज पार्टी नेता पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित ने पूर्व प्रधान के पुत्र पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। बताया कि उस पर देशी तमंचे से फायर किया गया। सौभाग्य से फायर मिस होने के कारण उसकी जान बच गई। पीड़ित ने दावा किया है कि फरार होते समय एक हमलावर से उसने तमंचा छीन लिया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है।

देसी तमंचे से की था फायरिंग
मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव सैद नगला निवासी रणजीत पुत्र आसाराम आजाद समाज पार्टी विधानसभा अध्यक्ष है। रणजीत ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि जब देर रात के समय अपने घर के बाहर घूम रहा था। दो बाइक पर सवार होकर आए पूर्व प्रधान के पुत्र व उसके साथी ने उस पर हमला बोल दिया। देसी तमंचे से उस पर फायर किया गया लेकिन फायर मिस हो गया। बताया कि जब दोनों हमलावर फरार हो रहे थे तो उसने एक हमलावर से तमंचा छीन लिया। जिसे पुलिस को सौंप दिया।

शुरुआती जांच में लग रहा मामला संदिग्ध
प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि उनके पास तहरीर आई है। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि रणजीत जिन पर हमले का आरोप लगा रहा है। पूर्व प्रधान का पुत्र होने के नाते उससे उनकी रंजिश चल रही है। हमलावर से तमंचा छीनने का दावा किया जा रहा है। लेकिन जो फायर मिस हुआ वह गोली बरामद नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सीओ सदर मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here