जहरीली शराब से मृत्यु, जांच को डीएम-एसपी गांव पहुंचे

आजमगढ़ जिले में अवैध शराब की बिक्री जारी है। जहरीली शराब से मौत का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अहरौला के समसल्लीपुर गांव में दूसरी मौत के बाद तो हड़कंप मच गया है। दो दिनों में अवैध शराब से जिले में तीसरी मौत ने पवई, अहरौला आदि क्षेत्रों के लोगों को दहला दिया है।

प्रशासनिक अमले में भी खलबली मच गई है और गुरुवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य भी मयदल बल मौके पर पहुंच गए। अहरौला क्षेत्र के समसल्लीपुर में मृत दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत माहुल के वार्ड नंबर-4 समसल्लीपुर के राजभर बस्ती निवासी मंगरू(60) पुत्र पुद्दन ने भी बुधवार की देर रात दम तोड़ दिया। उसने भी आठ नवंबर को गांव में बेची जा रही जहरीली शराब का सेवन किया था। इसके पूर्व बुद्धवार को ही छोटेलाल राजभर(42) पुत्र रघुवीर की जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई थी।


वहीं बुधवार को ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने भी बुधवार को शराब के सेवन से ही दम तोड़ दिया था। शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन जिलाधिकारी राजेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य के साथ ही कई अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार को समसल्लीपुर गांव पहुंच गए। अधिकारियों ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अभी और बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
जिस जहरीली शराब के सेवन से समसल्लीपुर में दो लोगों की मौत हुई है। वह शराब और कई लोगों ने पी होगी। कुछ लोग अभी बीमार है, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। मौके के हालत पर गौर करें तो अभी कुछ और लोगों की भी जहरीली शराब के सेवन से मौत हो सकती है। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमे की टीम मौके पर पहुंच कर घर-घर जांच की कवायद में जुट गई है। सीएचसी अहरौला प्रभारी डॉ. योगेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है।

आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार जिन दो युवकों की मौत हुई है वह शराब से हुई है, जिस पर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव में अवैध रुप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। जांच की कवायद में टीम जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here