बिहार में विधान परिषद की 24 सीट पर परिणाम की घोषणा, देखें लिस्ट

बिहार में विधान परिषद की 24 सीट के परिणाम आज आ गए हैं…सिवान में राजद से एमएलसी उम्मीदवार विनोद जयसवाल की जीत हुई है. इस जीत पर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी सह राजद नेत्री हेना साहब ने जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम लोग हमेशा से जनता की सेवा करते रहे हैं और उसका आशीर्वाद मिला. पिछले दिनों सिवान में ही निर्दलीय प्रत्याशी पर हुए हमले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर आरोप लगाया गया था जिस पर हेना साहब ने कहा कि सिवान की जनता समेत तमाम बड़े लोगो से अपील है की आप लोग दुआ करे कि ओसामा इस झूठे मुकदमे से बाहर आये और सीवान की जनता की सेवा करे… बातों बातों में हेना साहब पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की  बातों को याद कर भावुक हो गईं.

24 विधान परिषद सीट के परिणाम::

1- नालंदा – रीना यादव, (जेडीयू) 
2-गोपालगंज- राजीव सिंह(बीजेपी)
3-मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह (जेडीयू) 
4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह (निर्दलिय)
5-वैशाली- भूषण कुमार(रालोजपा)
6-भागलपुर- बांका – विजय कुमार सिंह (जेडीयू)
7-औरंगाबाद- दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी)
8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ (बीजेपी) 
9-सारण – सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
10- पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी) 
11- सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी) 
12- नवादा- अशोक यादव (निर्दलीय) 
13- समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी) 
14-पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी) 
15- मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
16- गया जहानाबाद अरवल- रिंकु यादव (आरजेडी) 
17- रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी) 
18- दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी) 
19- सीतामढ़ी शिवहर- रेखा देवी (जेडीयू) 
20- पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)
21- बेगूसराय खगड़िया-राजीव कुमार (कांग्रेस) 
22- सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव (निर्दलीय)
24-कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी)

बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव  परिणाम में जातीय समीकरण की बात करें तो भूमिहार, राजपूत और वैश्य जाति से जुड़े उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा कामयाबी मिली है। अलग-अलग पार्टियों से 6 भूमिहार, 6 राजपूत और 6 वैश्य जाति के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। यादव जाति से पांच और एक ब्राह्मण को कामयाबी मिली। एक भी मुस्लिम उम्मीदवार जीत नहीं दर्ज कर सका।

किस पार्टी को कितनी सीट:
बीजेपी- 8
आरजेडी- 6
जेडीयू- 4
कांग्रेस- 1
निर्दलीय- 4
एलजेपी (पारस)- 1
कुल- 24

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here