देहरादून: बीजापुर गेस्ट हाउस के सभी 23 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस के सभी 23 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए मंगलवार को सैंपल लिए गए थे। ये सभी कर्मचारी होम आइसोलेशन में थे।

सोमवार को देहरादून पहुंचे थे अरविंद केजरीवाल
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को देहरादून पहुंचे थे। परेड मैदान में रैली को संबोधित करने से पहले वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस गए थे। यहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।

इस दौरान बीजापुर गेस्ट हाउस में तैनात कार्मिक भी उनके संपर्क में आए थे। केजरीवाल के कोरोना संक्रमित मिलने पर विभाग ने इनके सैंपल लिए थे। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई। 

आप के प्रदेश प्रवक्ता समेत चार आइसोलेट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा में शामिल हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सामित टिक्कू समेत चार लोग आइसालेशन में हैं। सामित टिक्कू ने बताया कि सभा के दौरान वह दिल्ली के सीएम के संपर्क में आए थे। उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर आने के बाद वह खुद और उनके संपर्क में आए चार लोग आइसोलेट हैं। चारों लोगों ने अपनी आरटीपीसीआर जांच करा ली है। उन्होंने बताया कि कोरोना रिपोर्ट आने तक वे आइसोलेशन में ही रहेंगे।

रामनगर में शिशुपाल की रिपोर्ट निगेटिव आई
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने पर रामनगर के आप नेता शिशुपाल सिंह रावत ने भी कोरोना टेस्ट कराया। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि जब उन्हें अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली तो उन्होंने काशीपुर सरकारी अस्पताल में जाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here