दिल्ली: पिछले 24 घंटों में 1935 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 47 लोगों की मौत 

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1935 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में शनिवार को 3191 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 2.64 प्रतिशत रहा। अगर पिछले दस दिनों की बात करें तो मृत्यु दर 2.35 प्रतिशत दर्ज की गई है।

दिल्ली में शनिवार को 73413 कोरोना जांच की गई हैं। इसमें 32578 आरटी-पीसीआर जांच और 40835 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। राजधानी में अब तक कुल 71,50,568 कोरोना जांच की गई हैं। 

दिल्ली में अभी तक कुल 6,05,470 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें से 5,78,116 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से राजधानी में अब तक कुल 9981 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 8.47 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत दर्ज किया गया है। दिल्ली में अभी 17373 सक्रिय मरीज है। इनमें से 10382 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here