दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 268 नए केस, संक्रमण दर 2.69 फीसदी हुई

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कई दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के महज 268 नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने नए मामले के आंकड़ों को साझा किया, जिसमें बताया गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 1,819 हो गई है और 421 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं।

उधर, कोरोना संक्रमण के मामलों में स्थिरता बनी हुई है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,022 नए मामले मिले हैं जो एक दिन पहले की तुलना में दो सौ से ज्यादा कम हैं। इस दौरान 46 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिनमें 43 मौतें अकेले केरल से हैं। सक्रिय मामलों में 123 की गिरावट आई है और इनकी संख्या 14,832 रह गई है जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 98.75 प्रतिशत और मृत्युदर 1.22 प्रतिशत पर बरकरार है। दैनिक संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक कुल 192.35 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here