दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 614 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 7% से ज्यादा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और 495 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.06 फीसदी हो गई है. ये पॉजिटिविटी दर 4 मई के बाद सबसे अधिक है. राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 2561 है.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को अधिकारियों को दिल्ली में कोविड-19 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच वायरस के किसी भी नए स्वरूप के प्रसार का तत्परता से पता लगाया जा सके.

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी हिस्सा लिया. डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार के लिए अनुकूल मौसम नहीं होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में इसके प्रकोप को लेकर भी चर्चा की गई.

विनय कुमार सक्सेना ने गर्मियों में डेंगू की घटना को चिंताजनक बताया और अधिकारियों से विशेषज्ञों और महामारी विज्ञानियों से परामर्श करने को कहा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वायरस का कोई नया स्वरूप तो विकसित नहीं हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here