दिल्ली: 7वां रायसीना डायलॉग आज से शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

साल 2016 में शुरू हुए रायसीना डायलॉग विचार और विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है. यह भारत की कूटनीति ही नहीं बल्कि वैश्विक कूटनीति के विशेषज्ञों, शोधार्थियों और राजनेताओं को भी एक मंच पर लाने का काम कर रहा है. पिछले 2 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल तरीके किया गया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 25 अप्रैल को रायसीना डायलॉग कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले हैं. इस मंच के माध्यम से दुनियाभर के दिग्गज दुनिया के समक्ष मौजूदा चुनौतियों पर विचार विमर्श करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 25 अप्रैल को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 90 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें 25 देशों को वरिष्ठ मंत्री शामिल रहेंगे. विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस मंच पर सिर्फ दिग्गज देशों की सरकारों के ही नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी संस्थानों के लोग भी भाग लेंगे.

रायसीना डायलॉग का इस वर्ष का थीम टेरा नोवा: इंपैसंड, इंपसेंट और इंपेरिल्ड रहेगा. बता दें कि धरती का सबसे पुराना नाम टेरा नोवा है और इस नाम के थीम के पीछे का उद्देश्य है कि धरती को नए नजरिए से देखा जाए. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस थीम के पीछे 6 प्रमुख विषय हैं जिसके इर्द गिर्द इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रित रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here