दिल्ली में कोरोना के 865 नए मामले, संक्रमण दर चार फ़ीसदी से अधिक

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 865 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.45 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 3,914 हो गई है. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 865 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 4.45 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3,914 हो गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,261 पर बरकरार है. वहीं 2,817 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here