दिल्ली: पार्किंग कर्मचारी पर कार चढ़ाने वाली एसीपी की बेटी अरेस्ट

साउथ दिल्ली के साकेत मॉल की पार्किंग में एक एसीपी की बेटी ने पार्किंग कर्मी को कुचलने का प्रयास किया. इस घटना में पार्किंग कर्मी बुरी तरह से चोटिल हो गया है. मौके पर मौजूद पार्किंग के अन्य कर्मचारियों ने वहीं पर युवती को पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत पहुंच भी गई, लेकिन जैसे ही पता चला कि आरोपी युवती इलाके के ही एक एसीपी की बेटी है, पुलिस मामले को निपटाने में जुट गई. चार दिन बाद जब मामला मीडिया में उछला तो पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. यह घटना 16 अक्टूबर की देर रात का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक साउथ दिल्ली में ही तैनात एक एसीपी की 34 वर्षीय बेटी साकेत मॉल में पार्टी करने आई थी. यहां से वापसी के दौरान जब वह कार लेकर पार्किंग से निकल रही थी कि गेट पर पार्किंग कर्मचारी ने उसे चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया. लेकिन युवती ने कार रोकने के बजाय उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि पार्किंग कर्मचारी ने कूद कर अपनी जान तो बचा ली, फिर गाड़ी का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

चार दिन तक पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला

पार्किंग कर्मचारी के साथियों ने बताया कि चार दिनों तक पुलिस ने इस घटना को लेकर मुकदमा नहीं दर्ज किया. इस बीच मामले को निपटाने के लिए पीड़ित पार्किंग कर्मचारी और उसके परिजनों पर दबाव बनाती रही. इसी बीच मामला मीडिया में आ गया और कई लोगों ने पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ कर ली. इसके बाद 20 अक्टूबर को केस दर्ज किया. लेकिन अभी तक आरोपी युवती की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

इसी इलाके में है एसीपी की तैनाती

इस घटना में कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी से लेकर उच्चाधिकारियों की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवती के पिता की तैनाती उसी इलाके में है. उनके दबाव में ही पुलिस मुकदमा दर्ज करने से बच रही थी. वहीं जब मीडिया का दबाव आया भी तो पुलिस ने IPC की धारा 279 और 337 के तहत केस दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती घटना के वक्त शराब के नशे में धुत थी, बावजूद इसके अभी तक पुलिस ने उसका मेडिकल नहीं कराया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here