दिल्ली बजट: वित्त मंत्री बोलीं- अब हर महिला को मिलेंगे 1000 रुपये महीना

वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया गया है। अगले वित्तीय वर्ष का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का होगा। 

दिल्ली में सोलर पावर पर रहेगा जोर

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि अब हमारी सरकार दिल्ली में सोलर पावर पर ज्यादा जोर रहे रही है। अध्यक्ष महोदय साल 2024-25 तक दिल्ली की हर छत पर सोलर प्लेट होंगी।

बीते नौ साल में अब दिल्ली में बिजली 24 घंटे

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि अध्यक्ष महोदय… रावण के वध के बाद जब भगवान राम लौटे थे तो लोगों ने दिवाली मनाई थी। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली है। पहले की सरकार में लंबे लंबे पावर कट लगते थे। ये राम राज्य ही है, जब दिल्ली के लोगों को फ्री में बिजली मिल रही है। कंपनियां मुनाफे में हैं और दिल्ली वाले फ्री बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए 80 करोड रुपए का प्रावधान किया

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने नौ साल के दौरान दिल्ली में राम राज्य स्थापित करने की दिशा में काम किया। इस कड़ी में उसने शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर कार्य करते हुए लोगों को मुक्त सुविधा उपलब्ध कराई। दिल्ली सरकार अगले साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे। बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए 80 करोड रुपए का प्रावधान किया। 

दिल्ली का राम राज्य बजट

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं। राम राज्य के इस सपने को पूरा करने के लिए हम पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। हमने पिछले नौ वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करने का प्रयास किया है।

दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना लेकर आ रही है। दिल्ली सरकार अगले साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे।

दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि 2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपये थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है। 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है। आज मैं 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश करने जा रही हूं। 
 

दिल्ली सरकार ने महिलाओं की भलाई के काम किए

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले नौ सालों में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए काम किया। उनकी जरूरतों का ध्यान रखा। चाहे बस सेवा हो, अस्पताल जाना हो, मुफ्त स्कूल सेवा, जेईई आईआईटी की तैयारी फ्री में कराना हो। महिलाओं को रोजगार भी सरकार दे रही है। 2014 में आम परिवार की महिलाएं काम करने नहीं जाती थी। क्योंकि सैलरी से ज्यादा खर्च था। अब महिलाओं को पैसे के खर्च के बारे में नहीं सोचना पड़ता है। क्योंकि उनके भाई अरविंद केजरीवाल ने उनकी जरूरतों को पूरा किया है। महिलाएं फ्री में सफर करती हैं। इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी।

फरिश्ते योजना ने कई लोगों की जान बचाई

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि हमारी सरकार फरिश्ते योजना लेकर आई। सड़क दुर्घटना में लोगों ने अन्य लोगों की जान बचाई। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को एक पैसा नहीं देना होता था। सारा खर्च केजरीवाल सरकार चलाया करती थी। नौ सालों में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा पर जोर दिया। लोगों को मुफ्त इलाज दिया रहा है। ये है केजरीवाल सरकार का राम राज्य। मोहल्ला क्लीनिक योजना को देश विदेश में जाना गया। सदन में सत्येंद्र जैन का धन्यवाद किया और इस दौरान सत्येंद्र जैन जिंदाबाद के नारे लगे।

केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश

बजट के दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश कर रही हूं।

बड़े भाई मनीष सिसोदिया की वजह से शिक्षा की क्रांति आई: आतिशी

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि शिक्षा की क्रांति मेरे बड़े भाई मनीष सिसोदिया की वजह से आया है। हमारी सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है। हमारा बजट राम राज्य जैसा है। पहले दिल्ली के अस्पतालों में गंदगी थी। सरकारी अस्पतालों में कोई जाना नहीं चाहता था। जवाब कोई देना नहीं चाहता था। इलाज कराने के लिए लोगों के पास पैसा नहीं था। जमा पूंजी सब लग जाता थी। 2014 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय दो लाख रुपये से ज्यादा थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि स्वास्थ्य सेवा पर ज्यादा ध्यान देंगे। नौ साल में अस्पतालों की सूरत बदल गई।

दिल्ली में शिक्षा का बजट दोगुना

विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि हमने इस बार शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया है। शिक्षा का बजट दोगुना कर दिया गया है। शिक्षा के लिए 16000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

दिल्ली के लिए 76  हजार करोड़ का बजट पेश

दिल्ली सरकार का अगले वित्तीय वर्ष का बजट 76  हजार करोड़ रुपये का होगा। 

विधानसभा में वित्त मंत्री आतिशी पेश रह रही हैं बजट

विधानसभा में वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश कर रही हैं।

बजट से पहले सीएम से मिलीं मंत्री आतिशी

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here