दिल्ली: घर में लूटपाट के बाद बिल्डर की हत्या

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर सिविल लाइंस इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक नामी बिल्डर की चाकू से वारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त राम किशोर अग्रवाल (77) के रूप में हुई है। घटना रविवार सुबह की है। राम किशोर का गला रेतने के अलावा पेट और कमर पर चाकू के घाव थे। पुलिस को घटना स्थल से कुछ कैमरों की सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुई है, जिसमें बाइक सवार दो बदमाश दिख रहे हैं। 

मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण स्थानीय पुलिस के अलावा एएटीएस, स्पेशल स्टाफ की दर्जनभर टीमों को जांच में लगा दिया गया है। मृतक के घर से मुख्यमंत्री और एलजी आवास भी नजदीक हैं। पता चला है कि बदमाशों ने घर के नौकरों को भी बंधक बना लिया था। पुलिस ने फिलहाल 14 जगह की सीसीटीवी फुटेज देखी हैं, जिनमें से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। सोसायटी के गार्ड व अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक राम किशोर अग्रवाल अपने परिवार के साथ कोठी नंबर-1, राम किशोर अग्रवाल मार्ग, सिविल लाइन इलाके में रहते थे। परिवार में बेटा विशाल अग्रवाल, बेटी, बहू और एक पोती है। राम किशोर की गिनती दिल्ली के बड़े बिल्डरों में होती थी। कोठी के ग्राउंड फ्लोर पर वह अकेले रहते थे, जबकि बच्चे ऊपरी फ्लोर पर रहते हैं। राम किशोर बिल्डर होने के साथ-साथ समाजसेवी भी थे। इसलिए उनके घर के सामने वाली सड़क का नाम उनके ही नाम पर रखा हुआ था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here