दिल्ली: धरने पर बैठे आप नेताओं से मिलने पहुंचे सीबीआई अधिकारी

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सीबीआई दफ्तर के बाहर धरना दे दिया है। दरअसल, पार्टी की ओर से भाजपा ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग कर रही है। आप पार्टी का दावा है कि देशभर में गैर-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित सरकारों को गिराने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ ला रही है।

आप नेताओं का एक डेलिगेशन पिछले 2 दिनों से CBI डायरेक्टर से मिलने की कोशिश कर रहा है लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा। ऐसे में पार्टी नेताओं ने जांच करवाने के लिए दफ्तर के बाहर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुताबिक, बीजेपी का ऑपरेशन लोटस भले ही फेल हो गया हो लेकिन इसकी जांच होना जरूरी है। बता दें कि आतिशी, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज जैसे दिग्गज नेता भी धरने में बैठे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here