दिल्ली कांग्रेस को फिलहाल नहीं मिलेगा नया अध्यक्ष, आलाकमान कर रहा कार्यकारी की नियुक्ति पर विचार

अरविंदर सिंह लवली के त्यागपत्र देने व उसे स्वीकार करने के बावजूद अभी उत्तराधिकारी की ताजपोशी नहीं होगी। कांग्रेस आलाकमान लोकसभा चुनाव के बाद ही नए अध्यक्ष की नियुक्ति करेगा। फिलहाल, चुनाव पूरे दमखम से लड़ने और गठबंधन धर्म निभाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष के अलावा प्रदेश के चार-पांच वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी गठित करने पर विचार किया जा रहा है।

दरअसल, लवली का त्यागपत्र स्वीकार करने के बाद उत्तराधिकारी के संबंध में कयास लगने शुरू हो गए हैं। इस मामले में पूर्व अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार व सुभाष चोपड़ा, पूर्व मंत्री हारून युसूफ, डाॅ. नरेंद्रनाथ, पूर्व विधायक जयकिशन, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चतर सिंह आदि के नामों की चर्चा है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि नई नियुक्ति के मामले में आलाकमान जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहता। 

अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। कमेटी में प्रदेश कांग्रेस के चार-पांच वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इनसे किसी एक नेता को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष या फिर कमेटी का संयोजक बनाया जाएगा। यह कमेटी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों के चुनाव अभियान को संभालेगी। इसके अलावा आप से तालमेल का कार्य भी करेगी। गठबंधन के तहत दोनों पार्टियों की संयुक्त सभाएं व रोड शो होने हैं। इसके दोनों पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता मिलकर प्रचार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here