दिल्ली: एम्स में फर्जी महिला डॉक्टर गिरफ्तार, इलाज के बहाने ऐंठ रही थी रकम

एम्स में फर्जी महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये इलाज के बहाने लोगों से मोटी रकम ऐंठ रही थी। दक्षिण जिला के हौजखास थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने उत्तराखंड के एक शख्स से बेटी के इलाज के बदले 96 हजार रुपये लिए थे, उसके बाद वह गायब हो गई थी। इसकी शिकायत उसने पुलिस में की थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से फर्जी महिला डॉक्टर के फोटो निकलवाकर गार्ड्स और बाकी लोगों को दिखाए। बाद में आरोपी को एम्स ओपीडी के पास से दबोचा गया। आरोपी महिला डॉक्टरों का कोट पहनकर ओपीडी के आसपास घूमती थी। खुद माइक्रोबायोलॉजी से बीएससी और फॉरेंसिक साइंस से एमएससी किए हुए है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here