दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में आज रविवार को आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहाड़गंज में जनसंवाद किया. इस दौरान उन्हें कूड़े के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने जनता से कहा कि केजरीवाल की सरकार है, केजरीवाल का पार्षद बनवा देना. सफाई करवा दूंगा, एमसीडी का स्कूल ठीक करवा दूंगा, व्यापारियों का लाइसेंस वगेरह ठीक कर देंगे, बिजली दूंगा लेकिन गलती से भी बीजेपी को मत ले आना वरना 5 साल नर्क बना देंगे. 

पूर्व सांसद महाबल मिश्रा आप में शामिल

वहीं इस दौरान दिल्ली के पूर्व सांसद और पूर्वांचल समाज के दिग्गज नेता महाबल मिश्रा आप में शामिल, महाबल मिश्री कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिनती की जाती है. सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी महाबल मिश्रा का स्वागत किया. वहीं इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से प्यार है और दिल्ली को चमका देंगे. केजरीवाल ने जब जनता से पूछा कि एमसीडी चुनाव में कितनी सीट आएंगी तो जनता ने 200 प्लस कहा. इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि 200 मंजूर नहीं है और ज्यादा आनी चाहिए, 250 में से 230 सीट चाहिए.

बीजेपी जीतने पर दिल्ली के सारे काम बंद हो जाएंगे- सीएम केजरीवाल
 
आप नेता ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार, दोनों तरफ होगी तो काम तो हम ही कराएंगे. गलती से भी आपने बीजेपी वालों को जिता दिया तो दिल्ली के सारे काम बंद हो जाएंगे, गुंडागर्दी करेंगे, जैसे यहां गुंडागर्दी की वैसा करेंगे. यहां मैने सुना बसंत रोड पर कूड़े का पहाड़ भी बनने वाला है जहां करोल बाग का कूड़ा डाला करेंगे. साल भर में ये कूड़े का पहाड़ बन जाएंगे और उस हवा से कैंसर हो जाता है.  इनको वोट दे दिया तो अगले एक साल में कूड़े का पहाड़ बन जाएगा और मैं आपको गारंटी देता हूं कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दूंगा.

जानें क्यों केजरीवाल ने किया हिंदू धर्म का जिक्र

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये लोग कहते हैं फ्री की रेवड़ी हैं, फ्री बिजली क्या आपका हक नहीं. ये क्यों फ्री रेवड़ी चिल्लाते हैं, क्योंकि ये चाहते हैं बिजली के लिए आपको पैसे देने पड़ें. जब तक आपका भाई, आपका बेटा जिंदा है तब तक आपको फ्री की बिजली नहीं रुकेगी. ये लोग काम रोकते हैं, जो काम रोकता है उसको वोट मत करना, काम करने वाले को वोट देनाय. हिंदू धर्म में भी कहते हैं ना काम रोकने वाले से अच्छा काम करने वाला होता है.

कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी बीजेपी की

जनसंवाद में केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने 15 साल में कोई एक अच्छा काम किया हो तो कोई भी बता दे. दिल्ली में कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी किसकी है, दिल्ली में सफाई करने की जिम्मेदारी किसकी है लोगों को जानकारी नहीं है कि ये बीजेपी की जिम्मेदारी है. मेरी नही है ये जिम्मेदारी, कूड़े की सफाई लेकिन आम आदमी पार्टी कर सकती है. 
इस बार एक मौका आम आदमी पार्टी को दो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here