दिल्ली: चुनाव से पहले हवाला की तीन करोड़ रुपये की रकम के साथ चार गिरफ्तार

दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही दिल्ली पुलिस को पहली बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली कैंट थाने की सुब्रोतो पार्क चौकी पुलिस ने लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली लाई गई तीन करोड़ की भारी भरकम रकम जब्त की है।

बताया जा रहा है कि यह रकम गुरुग्राम, हरियाणा से आई थी और दिल्ली के शाहदरा इलाके में ले जाया जा रही थी। दिल्ली पुलिस शुरुआती जांच के बाद इसे हवाला की रकम बता रही है। पुलिस ने रकम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने मौके पर  पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। 

दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही सीनियर अधिकारियों ने अवैध शराब की तस्करी और हवाला रकम को पकड़ने के सख्त आदेश दिए थे। इन आदेशों के तहत सुब्रोतो पार्क चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक तंवर की देखरेख में हवलदार ओमवीर, हंसराज और सिपाही राजेश की विशेष टीम बनाई गई। इस टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम से दो स्कूटी पर हवाला की रकम एनएच- 48 से लाई जा रही है और इस रकम को दिल्ली के शाहदरा इलाके में ले जाया जाएगा। 

सूचना के तुरंत बाद एसआई दीपक तंवर की देखरेख में बनी पुलिस टीम ने झरेरा एनएच 48 के पास पीकेट लगाकर चेकिंग शुरू की। करीबन 100 से ज्यादा दो पहिया वाहनों को रोकने के बाद गुरुग्राम की तरफ से आ रही दो स्कूटी को रोका गया। इन स्कूटी पर दो बड़े बैग रखे हुए थे। स्कूटी चालकों से जब बैग में रखी तीन करोड़ रकम के बारे में पूछा गया औऱ जरूरी कागजात मांगे गए तो वह संतुष्टि पूर्ण जवाब दे पाए। उसके बाद पुलिस ने रकम को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इनकी पहचान शाहदरा निवासी मोहम्मद सोमीन (26), जीशान (27), दानिश (22) और संतोष (22) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हवाला की यह तीन करोड़ की रकम शाहदरा के स्क्रैप डीलर मोहम्मद वकील मालिक की है। पुलिस की सूचना के बाद आयकर विभाग के सहायक निदेशक ऋषि देव वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे और नोटों की गिनती शुरू कर दी थी।

इसके बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और जगह-जगह पिकेट लगाकर चेकिंग के आदेश दे दिए गए थे। दिल्ली पुलिस अधिकारी दबी जवान में कह रहे हैं कि लोकसभा चुनावों  के लिए यह रकम दिल्ली लाई जा रही थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here