दिल्ली: गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

कांग्रेस के ‘जी-21’ समूह के नेताओं की ओर से ‘सामूहिक और समावेशी नेतृत्व’ की मांग किए जाने के दो दिनों बाद शुक्रवार को इस समूह के एक प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पहुंचकर उनसे मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस बैठक में उन्होंने ‘जी-21’ समूह के पक्ष को उनके समक्ष रखा है.

वहीं गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ने पर चर्चा हुई. सोनिया गांधी से मुलाकात अच्छी रही. कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि उन्हें अध्यक्ष के रूप में बने रहना चाहिए, हमारे पास बस कुछ सुझाव थे जो साझा किए गए थे.

सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह के आवास पर जाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ गुलाम नबी आजाद की मुलाकात से एक दिन पहले गुरुवार को इस समूह के सदस्य भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के साथ उनकी एक घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के दौरान हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों और पार्टी को मजबूत करने के संदर्भ में चर्चा हुई. राहुल गांधी ने हुड्डा को हरियाणा की राजनीतिक स्थिति पर बातचीत के लिए बुलाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here