दिल्ली: प्रदूषण बढ़ने पर गोपाल राय की वर्क फ्रॉम होम करने की अपील

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की खराब वायु गुणवत्ता के लिए दिल्ली के लोग जिम्मेदार हैं।

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने जनता से अपील की है कि अगर संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) करें। साथ ही निजी वाहनों में सफर करने से परहेज करें। दिल्ली में 50 फीसदी प्रदूषण गाड़ियों के कारण हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को पटाखा नहीं चलाना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र सरकार समर्थन नहीं कर रही है। जिसकी वजह से वहां पराली जलाई जा रही है। किसानों को पराली जलानी बंद करनी चाहिए। 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी गलती के लिए किसानों से माफी मांगनी चाहिए। आपकी वजह से आज पंजाब में पराली जल रही है। जब किसान तैयार थे, पंजाब सरकार तैयार थी, दिल्ली सरकार तैयार थी, अगर आपने सहयोग किया होता तो आज पंजाब में पराली की घटनाएं आधी हो चुकी होती।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर दो दिनों से अलग-अलग जगहों पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। यूपी और हरियाणा में भी एक्यूआई का स्तर बढ़ा हुआ है।गोपाल राय ने कहा कि मैं यूपी और हरियाणा सरकार से दिल्ली से सटे क्षेत्रों जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्षेत्रीय विशेष टास्क फोर्स बनाने का अनुरोध करता हूं। प्रदूषण की समस्या राज्य की समस्या नहीं है। यह विकसित होने वाली वायु प्रणाली के कारण होता है।

आपको बता दें कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार सुबह भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 रिकॉर्ड किया गया। 
नोएडा में एक्यूआई 406 दर्ज किया गया। नोएडा की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी है। जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 346 पर रहा। यहां की हवा ‘बहुत खराब श्रेणी’ में बनी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here