दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की

नई दिल्ली: दिल्ली सरकारी ने अपने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है. सोमवार 14 जून से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के टीचर्स के लिए ITO के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर विशेष टीकाकरण केंद्र शुरू होगा. शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक इस टीकाकरण केंद्र में ना सिर्फ़ सरकारी स्कूलों के टीचर बल्कि उनके परिवार वाले भी बिना अपॉइंटमेंट और रजिस्ट्रेशन के मुफ़्त टीका  (COVISHIELD) लगवा सकेंगे.

बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में करीब 45,000 नियमित शिक्षक हैं. दिल्ली सरकार ने अपने टीचर्स को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में भी शामिल किया था जिसके चलते बहुत से टीचर्स को पहले ही टीका लग चुका है. जिन टीचर्स को टीका नहीं लगा है वह इस विशेष टीकाकरण केंद्र में टीका लगवा सकते हैं साथ ही उनके परिवार के लिए भी पहली बार विशेष व्यवस्था की गई है.

कोरोना काल में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर राशन वितरण, टीकाकरण कार्यक्रम, सर्वे, कोरोना नियमों का पालन संबंधी कई तरह की ड्यूटी में अपनी सेवाएं देते रहे हैं और दे रहे हैं. टीचर्स के परिवार का टीकाकरण DGEHS कार्ड के आधार पर होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here