रिपोर्ट लीक केसः CBI ने दोषियों के खिलाफ 7 दिन की रिमांड मांगी

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा और सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी की 7 दिन की कस्टडी मांगी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से उन्हें दी गई दो दिन की हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही है.

इस बीच वकील आनंद डागा और सीबीआई के सब-इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ एक अलग मामले की कुछ जानकारी लीक करने से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की है.

इससे पहले दो सितंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अनिल देशमुख केस में आंतरिक जांच रिपोर्ट लीक मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 2 दिन की सीबीआई रिमांड भेज दिया था.

सीबीआई ने जांच रिपोर्ट लीक मामले में अपने ही विभाग के सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया और सब इंस्पेक्टर से पूछताछ के बाद देशमुख के PA के वकील को भी गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई ने वकील आनंद डागा को बुधवार रात 11 बजे गिरफ्तार किया और फिर उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाई थी. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां सीबीआई ने दोनों की 7 दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपी को दो दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here